10,000 रुपए से कम में खरीदे ये 4 धांसू फोन, देंगे प्रीमियम स्माटफोन के मजे
नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का प्लान करते ही सबसे पहले बजट का ख्याल आता है। हर कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन बजट सबसे बड़ा मुद्दा होता है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कम बजट में प्रीमियम फोन का मजा देने वाले कुछ स्मार्टफोन्स। ये स्मार्टफोन आप केवल 10,000 रुपए के अंदर ही खरीद सकते हैं। अगर आपका भी बजट 10,000 के आसपास है तो आप रेडमी, रियलमी, लावा, पोको का फोन आराम से मिल जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-OnePlus 12 के स्पेसिफिकेंशस हुए लीक, कैमरे और प्रोसेसर के मामले में काफी एडवांस होगा ये स्मार्टफोन
Poco C55
पोको C55 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम है। फोन में कैमरे के तौर पर इसमें 50MP का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी फोन की शुरुआती कीमत 8,499 रुपए है।
Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट द्वारा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में F04 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 13MP+ 2MP का कैमरा सेटअप है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपए है।
Lava Blaze 2
लावा Blaze 2 में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Unisoc T616 चिप मिलती है। इसमें 90Hz का 6.5-इंच डिस्प्ले है। कैमरे के तौर पर फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-स्मार्टफोन खरीदना है तो थोड़ा रूक जाइए, Motorola ला रहा है धाकड़ और दुनिया का सबसे पतला फोन
Realme C33
रियलमी C33 Unisoc T612 चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन में 50 मेगापिक्सल का एक्सपोजर कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है।