होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, लोग बोले हाउज द जोश...

05:59 PM Jan 26, 2023 IST | Jyoti sharma

पंजाब के अमृतसर के भारत-पाक सीमा वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है। इस सेरेमनी को देखने के लिए आज यहां हजारों की संख्या  में लोग आए हुए हैं। बॉर्डर के जवानों के पाकिस्तान के रिट्रीट करने के जोशीले अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां पर जवानों का जोश बढ़ाने के लिए लोग जमकर हूटिंग कर रहे हैं आप भी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की झलकियां देखिए।

इस बीटिंग रिट्रीट को देखने के लिए यहां पर रोज देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं। यह सेरेमनी हर दिन शाम को होती है। लेकिन राष्ट्रीय पर्वों पर इस सेरेमनी का काफी भव्य आयोजन होता है जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

जिस बॉर्डर पर यह सेरेमनी होती है वह वाघा-अटारी बॉर्डर अमृतसर शहर से करीब 30 किमी दूर है। भारत की सीमा को अटारी और पाकिस्तान के बॉर्डर को वाघा कहते हैं।

इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में हर रोज सूरज डूबने से पहले दोनों देशों की सीमाओं के दरवाजे खुलते हैं। दोनों देशों के जवान एक -दूसरे के बेहद करीब जाकर जोरों से हाथ मिलाते हैं। तेज आवाज में वे चिल्लाते हैं और जितना ज्यादा पैर उठ सके उतना उठाकर एक दूसरे को ‘रिट्रीट’ देते हैं।

ऐसा माना जाता है कि जिस देश का जवान इस सेरेमनी में दूसरे से ज्यादा चिल्लाएगा, दूसरे से ज्यादा पैर उठाकर रिट्रीट देगा उस देश का ही दूसरे देश पर वर्चस्व माना जाता है।

Next Article