For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला, धर्मशाला में नहीं होगा मुकाबला

03:26 PM Feb 13, 2023 IST | Mukesh Kumar
भारत ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला  धर्मशाला में नहीं होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में बने एचपीसीए क्रिकेट स्टेयम में खेला जाना था। लेकिन बीसीसीआई ने अपने शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की मेजबानी धर्मशाला नहीं करेगा। अब यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Advertisement

इस वजह से छिनी धर्मशाला से मेजबानी

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला से इंदोर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। बता दें कि धर्मशाला के मैदान का हाल ही जीर्णोद्धार हुआ है। सर्दी की वजह से आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और उसे विकसित होने में कुछ दिन और लगेंगे। इसी वजह से धर्मशाला की मेजबानी छिन गई है। BCCI की टीम 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निरीक्षण किया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट : नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई थी।

दूसरा टेस्ट (दिल्ली)- 17 से 21 फरवरी, 2023
तीसरा टेस्ट (इंदौर)- 1 से 5 मार्च, 2023
चौथा टेस्ट (अहमदाबाद) 9 से 13 मार्च, 2023

.