पाकिस्तानी जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन से 24 को आएगा अजमेर
(नवीन वैष्णव) अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स में पाकिस्तानी जायरीन के पहुंचने की अधिकारिक पुष्टि हो गई है। पाक जायरीन का जत्था आगामी 24 जनवरी को विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा। इसकी व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर अंशदीप व अन्य अधिकारियों ने सैंट्रल गर्ल्स स्कूल जाकर भी व्यवस्थाएं देखी। पुलिस ने भी स्कूल को सुरक्षा के घेरे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-कल जयपुर में बीसलपुर से होने वाली पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि 811वें उर्स में सम्मिलित होने वाले पाक जायरीन को पुरानी मंडी स्थित केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया जाएगा। पाक जायरीन को ठहराने व जियारत की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि पाक जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा। इस जत्थे में लगभग पौने पांच सौ जायरीन शामिल होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, 6 स्थानों पर पारा जमाव बिंदु पर, 24-25 को मावठ का अलर्ट
जायरीन के जत्थे के अजमेर पहुंचने पर रेल्वे स्टेशन से सैंट्रल गर्ल्स स्कूल तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पर जायरीन के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए दरगाह कमेटी को अधिकृत किया गया है। पाक जायरीन के अजमेर में रूकने तक विद्यालय में समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए राउण्ड दी क्लॉक अधिकारी तैनात रहेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।