For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर के उर्स में हंगामा, दरगाह में बरेलवी और खादिम भिड़े, विवादित नारेबाजी मामले में एक युवक गिरफ्तार

01:18 PM Jan 30, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर के उर्स में हंगामा  दरगाह में बरेलवी और खादिम भिड़े  विवादित नारेबाजी मामले में एक युवक गिरफ्तार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर दरगाह शरीफ में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स रविवार को कुल की रस्म के बाद संपन्न हो गया और जन्नती दरवाजा भी बंद कर दिया गया। शांति से चल रहे उर्स की छठी की रात के आयोजन के दौरान रविवार आधी रात हंगामा हो गया। पुलिस का कहना है कि नारेबाजी के चलते बरेलवी और खादिम आपस में भिड़ गए। इससे वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक व्यक्ति साबीर शेख शकूर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दरगाह एरिया में माहौल शांतिपूर्ण है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस मारपीट के वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजमेर दरगाह के सालाना उर्स में कुल की रस्म के दौरान शाहजहांनी मस्जिद में रविवार रात कुछ जायरीनों द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे। इस नारेबाजी से वहां माहौल बिगड़ गया। खादिम भी नारेबाजी करते नजर आए। इसके बाद खादिमों ने दरगाह के परिसर में जन्नती दरवाजा के पास नारेबाजी कर रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी। इससे वहां परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जायरीन व अन्य लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हंगामे के बीच खाकी और नीली वर्दी पहने वॉलंटियर्स भी मस्जिद की दीवार कूदकर नीचे भागते नजर आए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खादिम मस्जिद में घुसते दिख रहे हैं। वहीं पुलिस ने नारे लगाकर माहौल खराब करने वाले ठाणे निवासी साबीर शेख शकूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जहां यह लोग रूके हुए थे, वहां पर भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल, वे लोग उस गेस्ट हाऊस पर भी नहीं पहुंचे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महफिल खाने में दरगाह दीवान की सदारत में महफिल जारी थी। दरगाह दीवान करीब 3 बजे गुस्ल के लिए पहुंचते हैं। उस समय तक पुलिस ने इस हंगामे पर काबू पा लिया था। छठी की रात को शाहजहांनी मस्जिद में जायरीन की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं होती है। इस हंगामे के बाद पूरा परिसर खाली नजर आया। उर्स के मौके पर ऐसा नजारा लोगों को चौंकाने वाला था।

बता दें कि इससे पहले भी साल 2018 में दरगाह में इस तरह की नारेबाजी को लेकर हंगामा हुआ था। इस मामले की शिकायत अंजुमन की ओर से प्रशासन को दिए पत्र में भी की गई थी।

पुलिस को लाल पगड़ी वाले की तलाश

अजमेर के दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि नारेबाजी की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। दोनों पक्षों को समझाया गया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, घटना के वीडियो क्लिपिंग के आधार पर लाल पगड़ी वाले संदिग्ध की तलाश की जा रही है। एक युवक को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

.