For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Banks holidays March 2023: अभी निपटा लें अपने सारे कामकाज, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Banks holidays March 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च की छुटि्टयों की लिस्ट जारी कर दी है। मार्च में बैंक पूरे 12 दिन तक बंद रहेंगे।
11:24 AM Feb 22, 2023 IST | BHUP SINGH
banks holidays march 2023  अभी निपटा लें अपने सारे कामकाज  12 दिन बंद रहेंगे बैंक  देखें पूरी लिस्ट

Banks holidays March 2023: मार्च में अपने बैंक से रिलेटेड काम जल्द से जल्द से निपटा लें, वरना आपको परेशानियों ये जूझना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च की छुटि्टयों की लिस्ट जारी कर दी है। मार्च में बैंक पूरे 12 दिन तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन, एटीएम, कैश डिपाजिट और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बिना किसी बाधा के चालू रहेंगी। लेकिन अगर आपके बैंक से रिलेटेड काम हैं तो आप जल्द से जल्द निपटा लें ताकि आपको किसी तरह को कोई परेशानी ना हो।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-6 महीने में इस शेयर ने बनाया अमीर, निवेशकों को मिला पांच गुना से अधिक पैसा

जैसे बैंक पासबुक से कैश निकलवाना, चैके बुक से रिलेटेड काम, पासबुक में एंट्री संबंधी कोई काम, बैंक से आधार लिंक करवाना, डीडी बनवाना और इसके अलावा अपने बैंक खाते की केवाईसी आदि का काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें, जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Banks holidays March 2023

3 मार्च : चापचर कुट
5 मार्च : रविवार
7 मार्च : होली/होली (दूसरा दिन)
8 मार्च : धुलंडी/डोलजात्रा/होली/ ओसंग (दूसरा दिन)
9 मार्च : होली
11मार्च : महीने का दूसरा शनिवार
12 मार्च : रविवार
19 मार्च : रविवार
22 मार्च : गुड़ी पड़वा
25 मार्च : चौथा शनिवार
26 मार्च : रविवार
30 मार्च : श्री राम नवमी

यह खबर भी पढ़ें:-नए साल के पहले दिन से ही लागू होंगे ये नियम, ध्यान नहीं रखा तो लग जाएगा चूना

इसके अलावा विभिन्न राज्यों के सभी क्षेत्रिय अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे। ये क्षेत्रिय अवकाश संबंधित राज्यों सरकारों द्वारा तय किए जाएंगे और यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित नहीं की जाएगी।

.