ग्राहकों के लिए अच्छी खबर… 30-31 जनवरी को होने वाली बैंकों की हड़ताल टली
मुंबई। देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। 30-31 जनवरी को होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल टल गई है। अब ये हड़ताल सोमवार और मंगलवार को नहीं होगी। मुंबई में शनिवार को हुई सुलह बैठक में सहमति बनने के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कई बैंक यूनियंस ने 30-31 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी। हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने वाले थे। लेकिन, अब शनिवार व रविवार को ही बैंक बंद रहेंगे और 30-31 जनवरी को बैंक खुलेंगे।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि भारतीय बैंक संघ (IBA) 31 जनवरी को बैंक यूनियनों संग मीटिंग के लिए सहमत हो गया है। शनिवार को हुई सुलह बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर मंगलवार को चर्चा की जाएगी। इसके बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया।
ये है बैंक कर्मियों की 5 मांगें
- बैंकिंग कामकाज को पांच दिन किया जाए।
- पेंशन को अपडेट किया जाए।
- एनपीएस को खत्म कर दिया जाए।
- वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए।
- सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।