For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जून में इतने दिन बंद रहेंगे,पहले ही निपटा लें अपने बैंक संबंधी कामकाज

ग्रहाकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर माह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)बैंकों की छुटि्टयों विशेष सूची जारी करता है। जून माह की अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। बैंक जून में लगभग 12 दिन बंद रहेंगे।
12:16 PM May 24, 2023 IST | BHUP SINGH
जून में इतने दिन बंद रहेंगे पहले ही निपटा लें अपने बैंक संबंधी कामकाज

जयपुर। बैंक हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा हैं। नकद जमा, निकासी से लेकर ड्राफ्ट तक बहुत सारे बैंकों से ही होते हैं। मई खत्म होने वाला है और जल्द ही जून शुरू होगा। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 के नोट बदलने की सीमा 30 सितंबर निर्धारित की है। यह नोट बदलवाना भी आवश्यक है लेकिन , इससे पहले जून माह में होने वाली बैंकों की छुटि्टयों के बारे में जान लें, ताकि आपको कोई परेशानी ना हो। यदि जून में आप बैंक में कोई कामकाज के लिए जाना चाहते हैं तो बैंक के अवकाश के बारे में जरूर जान लें । ग्रहाकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर माह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)बैंकों की छुटि्टयों विशेष सूची जारी करता है। जून माह की अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। बैंक जून में लगभग 12 दिन बंद रहेंगे।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकती है किस्त, यहां जानें पूरी डिटेल

जून, 2023 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 4 जून, 2023: इस रविवार को बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
  • 10 जून 2023: दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 11 जून, 2023: रविवार को एक और बैंक अवकाश है।
  • 15 जून, 2023: राजा संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 जून, 2023: इस रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 जून, 2023: रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 जून, 2023: चौथे शनिवार को बैंक अवकाश रहेगा।
  • 25 जून, 2023: रविवार को बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 26 जून, 2023: खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 जून, 2023: ईद उल अजहा के कारण केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं।
  • 29 जून, 2023: ईद उल अजहा के मौके पर अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 जून, 2023: रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-बेटी के नाम इस सरकारी योजना में करें इंवेस्ट, महीने में 10 हजार का निवेश करने पर मिलेंगे 52 लाख

बैंकों की छुटि्टयों के दौरान आप मोबाइल बैंकिग ओर नेट बैंकिंग से लेन-देन के महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं। इसके अलावा एटीएम के माध्यम से आप नकद निकासी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से आप लेन-देन कर सकते हैं। ये सब सुविधाएं होने के चलते आम इंसान का काम बैंक की छुट्‌टी के दिन भी कम ही प्रभावित होता है।

.