होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुटि्टयों की पूरी लिस्ट

दिसंबर के महीने में बैंकों का हॉलिडे एक दिसंबर से ही शुरू हो रहा है. इस दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्टेट उद्घाटन दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं 9 से लेकर 14 दिसंबर तक बैंकों का अलग-अलग दो राज्यों में किसी ना किसी पर्व और वीकेंड की वजह से अवकाश रहेगा. बीच में सिर्फ 11 दिसंबर को बैंक खुलेंगे।
05:31 PM Nov 21, 2023 IST | BHUP SINGH

दिसंबर के महीने में बैंकों का हॉलिडे एक दिसंबर से ही शुरू हो रहा है. इस दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्टेट उद्घाटन दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं 9 से लेकर 14 दिसंबर तक बैंकों का अलग-अलग दो राज्यों में किसी ना किसी पर्व और वीकेंड की वजह से अवकाश रहेगा. बीच में सिर्फ 11 दिसंबर को बैंक खुलेंगे।

साल के अंतिम महीने दिसंबर में काफी त्योहार पड़ रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के कारण काफी छुटि्टयां पड़ रही हैं। अगर बात करें बैंकों की छुट्टियों की तो देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जिसमें से 7 छुट्टी तो दो शनिवार और 5 रविवार की हैं और इसके अलावा महीने के आखिरी हफ्ते में क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार भी आ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-सर्दियों में खुद को बचाए रखना है तो ये 5 गैजेट्स जरूरी हैं, ठंडी में देते हैं गर्मी का एहसास

वैसे दिसंबर के महीने में बैंकों का हॉलिडे पहली तारीख से ही शुरू हो रहा है। इस दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्टेट उद्घाटन दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं 9 से लेकर 14 दिसंबर तक बैंकों का अलग-अलग दो राज्यों में किसी ना किसी पर्व और वीकेंड की वजह से अवकाश रहेगा। बीच में 11 दिसंबर को बैंक खुलेंगे। आइए जानते हैं दिसंबर मतें कौन-कौनसी तारीख को बैंक बंद रहेंगे।

18 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर 2023 के दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में में उद्घाटन दिवस के मौके पर दोनों राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
3 दिसंबर 2023 के दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
4 दिसंबर 2023 के दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9 दिसंबर 2023 के दिन दूसरा शनिवार है। इस दिन पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
10 दिसंबर 2023 के दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
12 दिसंबर 2023 को -तोगन नेंगमिंजा संगमा की वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे।
13 दिसंबर 2023 को लोसूंग/नामसूंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
14 दिसंबर 2023 को लोसूंग/नामसूंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
17 दिसंबर 2023 के दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
18 दिसंबर 2023 को मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर 2023 को गोवा मुक्ति दिवस है। इसी वजह से पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
23 दिसंबर 2023 को महीने का चौथा शनिवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक हॉलिडे रहेगा।
24 दिसंबर 2023 के दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
25 दिसंबर 2023 को देशभर में क्रिस्मस का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर 2023 को क्रिस्मस सेलीब्रेशन होगा। इस दिन मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक हॉलिडे रहेगा।
27 दिसंबर 2023 के लिए नागालैंड में किस्मस सेलीब्रेशन होगा। इस दिन पूरे प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर 2023 को यू किआंग नांगबाह के कारण मेघालय में बैंक हॉलिडे रहेगा।
31 दिसंबर 2023 के दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।

Next Article