मई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस दिन और क्यों रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
मुंबई। रिजर्व ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल माह खत्म होने से पहले मई में बैंकों की रहने वाली छुटि्टयों की लिस्ट जारी कर दी है। कई बार बैंक बंद होने के चलते हम हमारे जरूरी काम नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में बैंक होलिडे की लिस्ट पर हमेशा ध्यान रखें। बैंकों के अवकाश से पहले अपने बैंक के सारे कामकाज निपटा लें। आज हम आपको मई में बैंकों की रहने वाली छुट्टियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं। मई 2023 में त्योहारों, जयंती और अन्य अवसरों, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। इस तरह मई में कुल 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक छुट्टियों की संख्या एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती है और हम नीचे राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी ने मोदी को गिफ्ट किया 1,500 करोड़ रुपए का बंगला, मोदी को सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं उद्योगपति
मई 2023 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1 मई, 2023: महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई, 2023: बुद्ध पूर्णिमा के कारण, निम्नलिखित स्थानों में बैंक बंद रहेंगे। अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर।
7 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई 2023: देश भर में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16 मई, 2023: सिक्किम में स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
22 मई 2023: महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई, 2023: काजी नजरुल इस्लाम जयंती के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
27 मई 2023: चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stock: इस कंपनी के निवेशकों की चमकी किस्मत, 1.20 लाख के निवेश पर बने करोड़पति
छुटि्टयों में कैसे मैनेज करें बैंकिंग एक्टिविटीज
छुटि्टयों में बैंकों के बंद रहने पर आप अपने बैंक के कामों को ऑनलाइन निपटा लें। इस दौरान पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा इस दौरान यूपीआई से पेमेंट भी कर सकते हैं। नगद निकासी के लिए अपने एटीएम का यूज करें।