होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश ने घोषित की टीम, इन 2 युवाओं को पहली बार मिला मौका

06:56 PM Aug 12, 2023 IST | Mukesh Kumar

Asia Cup 2023 : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को आगामी एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें अनकैप्ड ओपनर तंजीद तमीम और युवा बल्लेबाज शमीम पटोवारी को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। हाल ही दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। 30 अगस्त से शुरु होने वाले एशिया कप के दौरान टीम का नेतृत्व करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- ICC ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम के टॉप 3 खिलाड़ियों की जगह तय! नंबर 4 और 5 नंबर पर सस्पेंस बरकरार

इन 2 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

(1) तंजीद तमीम

इमर्जिंग एशिया कप में 3 अर्धशतक बनाने वाले 22 वर्षीय तंजीद तमीम को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश को ओपिनिंग का विकल्प मिलता है।

(2) शमीम पटोवारी

जुलाई 2021 में अपने पदार्पण के बाद से शमीम पटोवारी ने टी-20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उन्हें वनडे फार्मेट मे अपना कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। मार्च 2021 से वनडे सेट-अप से बाहर रहने के बाद ऑलराउंडर महेदी हसन की वापसी हुई है।

अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ताइजुल इस्लाम और रोनी तालुकदार के साथ विवाद से बाहर हैं, जो पिछले माह अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, तैजुल को सैफ हसन और तंजीम हसन साकिब के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में नामित किया गया है।
एशिया कप में बांग्लादेश अपना पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम स्टैंडबाय: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन, तंजीम हसन साकिब।

Next Article