For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब जयपुर से दिल्ली की राह होगी आसान, 1368 करोड़ रुपये से तैयार होगा बांदीकुई-जयपुर फोरलेन एक्सप्रेस-वे

04:33 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अब जयपुर से दिल्ली की राह होगी आसान  1368 करोड़ रुपये से तैयार होगा बांदीकुई जयपुर फोरलेन एक्सप्रेस वे

जयपुर। अब जयपुर से दिल्ली का सफर ना केवल और ज्यादा आसान होगा बल्कि सफर में लगने वाले समय की भी काफी बचत होगी। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 1368 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले 66.916 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निमार्ण कार्य प्रगति पर है। परियोजना के तहत जयपुर को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से सीधे कनेक्टीविटी प्रदान की जाएगी।

Advertisement

सक्षम पदाधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने जयपुर जिले के बगराना तहसील में 20 हेक्टेयर अवाप्त भूमि के लिए 180 करोड़ रुपये का मुआवजा आर्डर जारी किया। जिसके बाद किसानों और भूखण्ड धारियों को शीघ्र ही बगराना गांव में अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा वितरित किया जाएगा।

बगराना में क्लोवरलीफ (इन्टरचेन्ज) का निर्माण किया जाएगा। जिससे रिंग रोड़ एवं आगरा-जयपुर रोड के ट्रैफिक को बांदीकुई से जयपुर स्पर परियोजना से सीधे कनेक्टीविटी प्रदान की जाएगी। जिसके चलते जयपुर से दिल्ली की दूरी कम होगी और यात्रा का समय घटकर 2:30 घंटे रह जाएगा।

.