For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बालोतरा दलित महिला रेप मामला : प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर लगाई सवालों की झड़ी, मुआवजा देने की उठाई मांग 

04:05 PM Apr 08, 2023 IST | Jyoti sharma
बालोतरा दलित महिला रेप मामला   प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर लगाई सवालों की झड़ी  मुआवजा देने की उठाई मांग 

बाड़मेर। बालोतरा में दलित महिला के साथ रेप और उसके बाद जिंदा जलाने के मामले में इस समय सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमलावर है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस इन नेताओं का पलटवार करने में लगी हुई है। इसी क्रम में अब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर इस मुद्दे पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है।

Advertisement

कांग्रेस सरकार पूरे मामले की दोषी 

इस मामले पर सीपी जोशी ने कहा कि बालोतरा की घटना शर्मसार करने वाली है। राजस्थान में आए दिन इस तरह की घटना होने से बच्चियों, महिलाओं में डर का माहौल बन गया है। बालोतरा में उस महिला के साथ दुराचार किया गया, जला दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उसके अनदेखी की।

24 घंटे बाद दर्ज क्यों किया मुकदमा 

6 अप्रैल को ही मामला सामने आया, अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। किसके दबाव में उस पर केस बाद में दर्ज किया गया? क्यों अगर बर्न यूनिट बालोतरा में नहीं है तो उसको रेफर जोधपुर क्यों नहीं किया गया ? इसकी मौत का जिम्मेदार कोई है तो कांग्रेस सरकार है।

सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है

राजस्थान की कांग्रेस सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। इतने जघन्य अपराध का मुकदमा 24 घंटे बाद दर्ज करना बताता है कि सरकार के संवेदना खत्म हो चुकी है। अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें। हाथ पर हाथ धरे बैठी प्रदेश की सरकार से इस प्रकार की घटनाएं अस्वीकार्य है। प्रशासन और सरकार इस घटना के सभी पहलुओं के निष्पक्ष जांच कर पीड़िता के परिवार जनों को न्याय दिलाएं।

पीड़िता के परिवार को दी जाए आर्थिक मदद

राजस्थान सरकार है मैं सरकार से मांग करता हूं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दें। एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं हो सकती। इसके लिए अगर कोई दोषी है तो राजस्थान सरकार दोषी है।

दलित विवाहिता से रेप कर एसिड डालकर जिंदा जलाया 

बता दें कि बाड़मेर जिले के बालोतरा में दलित विवाहिता से पड़ोस में रहने वाले युवक ने पहले घर में घुसकर रेप किया और फिर एसिड डालकर जला दिया। एसिड अटैक के बाद पीड़िता को बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।

.