For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ola, Ather को टक्कर देगा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स और रेंज

02:52 PM Feb 16, 2023 IST | Mukesh Kumar
ola  ather को टक्कर देगा bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर  जानिए फीचर्स और रेंज

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती मांग के कारण कंपनियों के बीच कम्पटीशन तेज हो गया है। लोग महंगे पट्रोल की वजह से भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे है। वर्तमान में दोपहिया ईवी में ओला, ओकाया, टीवीएस सहित एथर आदि कंपनियां लोगों के बीच काफी चर्चित है। ऐसे में बजाज ऑटो ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कमर कस ली है। कंपनी जल्दी ही बाजार में अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन उतारने वाली है।

Advertisement

बजाज कंपनी को नए चेतक के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टाइप अप्रूवल प्राप्त हुआ है, इस डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि अपडेटेड मॉडल मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा रेंज से लैस होगा। हालांकि, ईवी स्कूटर की बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता पहले के समान होगी। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। हालांकि बैटरी पैक पहले की तरह 2.88 KWH का रहने वाला है। उम्मीद है कि बजाज के ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में अधिक रेंज निकालने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट किए है।

लीक दस्तावेज के अनुसार यह पता चलता है कि पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4KW (5.3BHP) पीएमएस मोटर का इस्तेमाल करता है जो रियर व्ही का पावर भेजता है, इसकी ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। कमाल की रेंज के साथ यह ईवी स्कूटर ओला को भी टक्कर दे रहा है, जो एकबार चार्ज करने के बाद 108 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करता है।

नये बजाज चेतक के डाइमेंशन भी मौजूदा मॉडल के समान हैं, डिजाइन के मामले में बजाज मौजूदा मॉडल के साथ जा सकती है। नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के समान मैटेलिक बॉडी, आईपी67-रेटेड बैटरी,18एल बूट स्पेस, ट्यूबलेस टायर्स, 4 एल ग्लब बॉक्स जैसे दमदार फीचर्स रहेंगे।

.