For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हर शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड बांट रही है कंपनी, लॉन्ग टर्म में भर चुका है निवेशकों की झोली

11:38 AM Sep 23, 2023 IST | Mukesh Kumar
हर शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड बांट रही है कंपनी  लॉन्ग टर्म में भर चुका है निवेशकों की झोली

बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट (Bajaj Holdings And Investment) ने अपने निवेशकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी अनाउंसमेट कर दिया गया है। निवेशकों के नजरिए से शानदार बात यह है कि रिकॉर्ड डेट इसी महीने है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

जानिए कब है रिकॉर्ड डेट?
बता दें कि बजाज होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट (Bajaj Holdings and Indestment) की बोर्ड मीटिंग इसी महीने की 15 तारीख को हुई थी। कंपनी 1 शेयर पर 110 रुपए का डिविडेंड बांट रही है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 29 सितंबर 2023 तय की गई है। कंपनी योग्य निवेशकों को 13 अक्टूबर 2023 या उसके आस-पास डिविडेंड का भुगतान कर देगी।

जानिए शेयर की प्राइस हिस्ट्री
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बजाज होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट का भाव बाजार में बंद होने के समय बीएसई में 7334.15 रुपए था। बीते 6 महीने के दौरान बजाज होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट (Bajaj Holdings and Investment) के शेयरों की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पोजीशनल निवेशकों को पिछले साल में 8 फीसदी का मुनाफा हुआ है। बजाज होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट का 52 वीक का हाई लेवल 7640 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 5560.15 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 8175 करोड़ रुपए है।

.