गिरावट के बावजूद हर शेयर पर 36 रुपए का मुनाफा बांट रही यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
मार्च तिमाही नतीजे के बाद शुक्रवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर लगभग 8% टूट गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 6700 रुपए के स्तर पर आ गई है। इस बीच कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 7800 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2024 : MI का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बिगड़ा, कोहली का ऑरेंज और बुमराह का पर्पल कैप पर कब्जा
कैसा रहा है तिमाही नतीजे?
बीते फाइनेंशियल ईयर की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज फाइनेंस का लाभ 21% बढ़कर 3825 करोड़ रुपए रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3158 करोड़ रुपए रहा था। बजाज फाइनेंस ने कहा है कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14932 करोड़ रुपए रही है, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11368 करोड़ रुपए थी। कंपनी का शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 8013 रुपए हो गई है। जो मार्च 2023 तिमाही में 6254 करोड़ रुपए थी। बजाज फाइनेंशिस ने कहा है कि मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए 0.85 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.37 प्रतिशत था।
डिविडेंड देने का किया अनाउंसमेंट
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए 2 रुपए फेस वैल्यू के हर शेयर पर 36 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। यह 1800 प्रतिशत के बराबर होता है। बता दें कि बजाज फाइनेंस के नतीजे में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्नैपवर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और पेनांट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। कंपनी उपभोक्ता वित्त, एसएमई (छोटे और मध्यम आकार के उद्यम) और वाणिज्यिक उधार, और धन प्रबंधन में काम करती है।