For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Khatu Shyam News: देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम में मनाया जाएगा बाबा श्याम का जन्मोत्सव, आतिशबाजी पर रहेगी रोक

08:55 AM Nov 11, 2024 IST | Dipendra Kumawat
khatu shyam news  देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम में मनाया जाएगा बाबा श्याम का जन्मोत्सव  आतिशबाजी पर रहेगी रोक

Khatu Shyam News: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर इसे धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके साथ ही हर साल लगने वाला बाबा श्याम का कार्तिक मेला महोत्सव इसी के साथ आज यानी 10 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 13 नवंबर तक चलेगा.

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया पुख्ता इंतजाम

बाबा खाटूश्यामजी के कार्तिक मेले को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं, यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस विभाग की ओर  करीब 600 पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. मेले के दौरान चैन स्केचिंग और सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर खाटूश्याम जी की मंडा रोड, हनुमानपुरा मोड, 52 बीघा पार्किंग, लखदातार मेला मैदान सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

12 नवंबर को मनेगा बाबा खाटूश्याम का बर्थडे

 श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक मास की एकादशी यानि 12 नवंबर को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार खाटू नरेश का जन्मोत्सव 10 से 13 नवंबर तक कार्तिक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कार्तिक मेले के दौरान बाबा श्याम के भक्त रात 10 बजे तक लगातार दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, श्रृंगार और भोग के समय कुछ समय के लिए बाबा के भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा बाबा श्याम के भक्त रात 10 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे.

आतिशबाजी पर रहेगी रोक

वहीं जिला प्रशासन की ओर से खाटू श्याम जी में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 को लागू किया गया है. जिसमें आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. महिला श्याम कुंड में प्रवेश प्रतिबंधित व कांच की शीशियों से इत्र बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं

.