'मैं प्रभु राम से क्षमा मांगना चाहता हूं…' PM Modi ने कहा-'कुछ तो कमी थी जो इतनी सदियों तक मंदिर न बन पाया'
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: रामजन्म भूमि अयोध्या में 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज 'राम लला' की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे। इसके बाद राम मंदिर के गर्भगृह में गए और 'राम लला' को साष्टांग दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। राम मंदिर के उद्धाटन के बाद मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए। यह पत्र पवित्रतम है। यह माहौल, यह वातावरण, यह ऊर्जा, यह घड़ी प्रभु श्रीराम का हम पर सब आशीर्वाद है। 22 जनवरी, 2024 का यह सूर्य एक अद्भुत आभा लेकर आया है। आज की डेट कैलेंडर में लिखी एक डेट ही नहीं ब्लकि यह एक नए कालचक्र का उद्धम है।
यह खबर भी पढ़ें:-‘मुझे मंदिर जाने से रोका गया…’ सड़क पर बैठ राहुल ने क्यों गाया रघुपति राघव राजा राम, क्या है पूरा मामला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं प्रभु राम से क्षमा भी मांगना चाहता हूं…हमारे त्याग और पुरुषार्थ में कुछ तो कमी रह गई जो हम इतनी सदियों तक यह काम कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हो गई। मुझे विश्वास है कि प्रभु मुझे अवश्य माफ करेंगे।'
यूपी के वाराणसी से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने आगे कहा कि जहां राम का काम होता है, वहां हनुमान भी होते हैं। यह वजह है कि मैं हनुमानगढ़ी को भी प्रणाम करता हूं। मैं उनके अलावा और देवताओं और अयोध्यापुरी ओर सरयू को भी प्रणाम करता हूं। मैं एक दैवीय अनुभव कर रहा हूं जिनके महान आशीर्वाद से यह काम पूरा हो पाया।