होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

AVATAR 2 ने दुनियाभर में की 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई, भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

AVATAR 2 BOX OFFICE COLLECTION : जेम्स कैमरून की फिल्म 'Avatar: The Way of Water' 16 दिसंबर को भारत में रिलीज हुई थी।
11:29 AM Jan 07, 2023 IST | BHUP SINGH

AVATAR 2 BOX OFFICE COLLECTION : जेम्स कैमरून की फिल्म ‘Avatar: The Way of Water’ 16 दिसंबर को भारत में रिलीज हुई थी। 1900 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत सहित दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धूम मचा दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने कमाई के मामले में टॉप गन : मेवरिक (Top Gun : Maverick) को भी पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-Nora Fatehi: क्या शाहरुख खान के बेटे को डेट कर रही हैं नोरा? लोगों में बढ़ी एक्ट्रेस का धर्म जानने की एक्साइटमेंट

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘Avatar ‘ दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी और ‘Avatar : the way of water’ उसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है। ‘अवतार 2’ में भारत में अब तक दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर के रूप में भी उभरी है।

‘Avatar 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जेम्स कैमरून की यह फिल्म 16 दिसंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, इससे पहले दिन 40.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की थी। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर हॉलीवुड मूवी बनकर उभरी थी। इससे पहले साल 2019 की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने फर्स्ट डे 53.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। भारत में ‘अवतार 2’ ने 6 जनवरी को भी 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह फिल्म पिछले 22 दिनों से लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, ‘अवतार 2’ भारत में अब तक 358.20 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें:-Box Office Collection: ‘कांतारा’ को पीछे छोड़ रही है ‘अवतार 2’, बॉलीवुड पर खतरा बन रहा है हॉलीवुड

‘दंगल’ को पछाड़ सकती है ‘अवतार 2’

अगर ‘avatar 2’ इसी स्पीड से कमाई करती रही तो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर पाएगी, जो कि 387.38 करोड़ रुपए था। यह फिल्म भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को भी पीछे छोड़ सकती है। एवेंजर्स ने भारत में कुल 367 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस बीच, जेम्स कैमरन की फिल्म ने भी ग्लोबल लेवल पर $1.5 विलियन डॉलर की कमाई कर ली है । डेडलाइन के मुताबिक, इसका रनिंग टोटल $1,516.5 M से अधिक है।

यह खबर भी पढ़ें:-अब हिंदी में देख पाएंगे तेलुगु फिल्म ‘अखंडा’, 20 जनवरी को होगी रिलीज

इसका सीधा मतलब यह है कि फिल्म ने साल 2022 में दुनिया भर में नंबर 1 रिलीज के रूप में टॉप गन: मेवरिक को पीछे छोड़ दिया है। यह कमाई के मामले में अब ग्लोवल लेवल पर 10 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है । यूरोप में, अवतार 2 कोविड-19 महामारी के दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने स्पाइडर-मैन: नो वे होम को क्रॉस कर लिया है। बता दें कि जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ 16 साल पहले आई थी और ‘अवतार 2’ इस मूवी का सीक्वल है।

Next Article