ODI World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 2 नए खिलाड़ियों को मिली जगह
ODI World Cup 2023 : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय खिलाड़ियों को चुन लिया है। इस स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम लेग स्पिनर तनवीर संघा और ऑलराउंडर एरोन हार्डी का है। लेकिन वहीं टेस्ट टीम के स्टार मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह नहीं मिली है। यह टूर्नामेंट पैंट कमिंस की कप्तानी में खेला जाएंगा। हालांकि, कमिंस अभी चोटिल हैं, उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की यहीं टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत के दौरे पर भी रहेगी। कमिंस साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वनडे सीरीज से पहले कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जायेंगा। सभी टीम के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी रह सकते हैं। इनके अलावा 3 स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के नाम भी दे सकती हैं। विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को 28 सितंबर तक फाइनल लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को देना है।
तनवीर संघा का चुना जाना हैरान करने वाला
स्पिनर तनवीर संघा को वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की संभावितों में शामिल किया जाना हैरान करने वाला है, क्योंकि 21 साल के संघा पिछले सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं। वो घरेलू मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला है।
वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा:-
सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।