For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की 218 रन के साथ पकड़ मजबूत, अब भी 2 विकेट बाकी

11:23 AM Jun 13, 2025 IST | Ashish bhardwaj
wtc final 2025  ऑस्ट्रेलिया की 218 रन के साथ पकड़ मजबूत  अब भी 2 विकेट बाकी

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन की बढ़त बना ली है। टीम के दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन हैं।

Advertisement

एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप (Partnership) की। कैरी 43 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार्क (Stark) आज नाथन लायन (Nathan Lyon) के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाएंगे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 138 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट बाकी

गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में महज 138 रन बनाए। डेविड बेडिंघम ने 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Captain Pat Cummins) ने 6 विकेट लिए।

दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने पार्टनरशिप की और टीम को 144 रन तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया जीत की राह पर
इस समय मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति साऊथ अफ्रीका से ज्यादा बेहतर है ऑस्ट्रेलिया अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो दो बार जीत ने वाली पहली टीम बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में पहले WTC में भी भारत (India) के सामने जीत दर्ज की थी।

.