For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया, डेविड वॉर्नर ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

05:50 PM Feb 09, 2024 IST | Mukesh Kumar
aus vs wi  ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया  डेविड वॉर्नर ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

AUS vs WI T20 Series : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 11 रनों से पटखनी दी है। सीरीज का पहला मैच आज होबार्ट में खेला गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 214 रन का टारगेट दिया है। जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 214 रन का टारगेट दिया है। जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई है। कंगारू टीम की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा जोश इंग्लिस 39 और टिम डेविड 37 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए है।

डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 214 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए है। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 सिक्स लगाया। जोश इंग्लिस ने 25 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली है। वहीं टिम डेविड ने सिर्फ 17 गेंदों पर 37 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने चार चौके और 2 सिक्स लगाए। मेहमान वेस्टइंडीज की तरफ से रसेल के अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए है। जेसन होल्डर और रोमारियों शेफर्ड ने भी एक-एक विकेट चटकाए है।

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेविड वॉर्नर ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। वह तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं इस मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह उपलब्धि हासिल कर चुके है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर टी-20 में 100वां मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए है।

.