For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 287 रनों का टारगेट, क्रिस वोक्स ने चटकाए 4 विकेट

06:32 PM Nov 04, 2023 IST | Mukesh Kumar
aus vs eng   ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 287 रनों का टारगेट  क्रिस वोक्स ने चटकाए 4 विकेट

AUS vs ENG World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने को फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 287 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए है। उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं कैमरून ग्रीन 47 रन और स्टीव स्मिथ 44 रन बनाए कर आउट हुए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे

मार्नस लाबुशेन ने खेली शानदार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी जड़ी है, उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 71 रनों की पारी खेली है। इनके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 44 और कैमरून ग्रीन ने 47, मार्कस स्टोइनिस 35, एडम जम्पा ने 35 रनों की महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

क्रिस वोक्स ने चटकाए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिस वोक्स ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए है। उन्होंने 9.3 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए है। क्रिस वोक्स ने पहला शिकार ट्रैविस हेड और दूसरा शिकार डेविड वार्नर, तीसरा पैट कमिंस, चौथा एडम ज़म्पा का बनाया है। इनके अलावा मार्क वुड और आदिल रशीद ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन- डेविड विली ने भी टीम के लिए 1-1 विकेट चटकाए है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

.