बदमाशों के हौसले बुलंद! अजमेर में 31 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ा, अलवर में 2 जगह एटीएम लूट का प्रयास
जयपुर। प्रदेश में एटीएम लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एटीएम लूट गैंग पुलिस गश्त को धता बताकर एटीएम मशीनों को निशाना बना रही है। बदमाश आए दिन बैंकों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं। इस बीच अजमेर और अलवर में एटीएम लूटने की तीन वारदात सामने आईं हैं। अजमेर में लुटेरों ने 31 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ लिया। वहीं अलवर में दो जगह मशीनों को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया।
हालांकि बदमाश यहां अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार अजमेर के अरांई कस्बे में बदमाश 31 लाख 60 हजार रुपए से भरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए। घटना का पता सुबह चला जब लोगों ने एटीएम मशीन को गायब देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे, लाइटें बंद
घटना देर रात अरांई थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे की है। सूचना पर थानाधिकारी गुमान सिंह के पुलिस जाप् के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन, आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। चोरों ने एटीएम में अंदर घुसते ही पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्पे किया और लाइट बंद की। इसके बाद बदमाशों ने कैं पर गाड़ी से एटीएम को उखाड़ा और उसी गाड़ी में डालकर मौके पर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, बैंक अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि लूटे गए एटीएम में 31 लाख 60 हजार रुपए कै श था।
पुलिस को देखकर बदमाश भागे, 9 लाख रुपए बचे
अलवर। अलवर शहर में सोमवार रात दो जगह एटीएम लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस की गश्त की गाड़ी को देखकर बदमाश भाग गए। पुलिस के आने से महिंद्रा कोटक बैंक के एटीएम से 9 लाख रुपए का कै श बच गया। हालांकि पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन अलवर शहर सहित 3 जगह की नाके बंदी तोड़ते हुए बदमाश नौगांवा इलाके में पहुंच गए। जहां से नौगांवा पुलिस थाना क्षेत्र के सम्मन बास चौकी पर थानाप्रभारी सुनील टांक और चौकी प्रभारी भरत सिंह की मुस्तैदी से एटीएम बदमाश अपनी गाड़ी को छोड़कर रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने मौके से बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है और उनकी पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि बदमाश हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस ने जब्त की गाड़ी भी हरियाणा के फरीदाबाद जिले की है। इधर, दूसरी वारदात अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। शहर के हरीश हॉस्पिटल स्कीम तीन स्थित फैमिली लाइन के बाहर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी अज्ञात बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम मशीन की डिस्प्ले और कैमरे पर स्प्रे किया, लेकिन एटीएम मशीन काटने में नाकाम हुए।