For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Atiq Ahmed : साबरमती से फिर प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश को लेकर होगी पूछताछ 

12:21 PM Apr 11, 2023 IST | Jyoti sharma
atiq ahmed   साबरमती से फिर प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद  उमेश पाल हत्याकांड की साजिश को लेकर होगी पूछताछ 

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को फिर से प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंच चुकी है। अतीक को प्रयागराज लाने के लिए औपचारिक कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जाएगा।

Advertisement

इसलिए Atiq Ahmed को ला रहे प्रयागराज 

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के अलावा उसके भाई अशरफ अहमद को भी आज शाम या कल सुबह बरेली जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जाएगा। दरअसल अदालत से मिली B वारंट को पुलिस ने पिछले दिनों तामील कराया था। अब अतीक से प्रयागराज कोर्ट में उसे पेश कर कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी और फिर उससे उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के बारे में पूछताछ की जाएगी।

17 साल पुराने वाले मामले में मिली है सजा 

दरअसल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ पर साल 2005 में बसपा नेता राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल हत्याकांड मामले में साजिश करने का आरोप लगाया गयाथा।  28 फरवरी साल 2006 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने उमेश पाल का किडनैप किया। इसके बाद उसे जमकर मारा पीटा और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।

 इस धमकी के बल पर अतीक और अशरफ ने उमेश पाल से कोर्ट में जबरन हलफनामा भी दाखिल कराया। इसके बाद साल 2007 में जब उत्तर प्रदेश में बसपा यानी मायावती की सरकार थी, तब बसपा नेता राजू पाल की हत्या को लेकर उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत पांच लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी।

2009 से शुरू हुआ ट्रायल

इस केस में पुलिस की जांच हुई। जांच में 6 लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। 2009 को इस मुकदमे का ट्रायल हुआ। इस केस के गवाहों में कुल 8 लोग पेश किए गए। वही 11 में से एक आरोपी की पहले मौत हो चुकी है। अब अतीक समेत 3 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार देते हए उम्र कैद की सजा दी है और अशरफ समेत 7 लोगों को बरी कर दिया।

.