होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asad Ahmed Encounter : बेटे असद की मौत की खबर सुनते ही रोने लगा अतीक अहमद, बेहोश होकर गिरा, उमेश की मां बोली- योगी ने बहुत अच्छा किया 

03:13 PM Apr 13, 2023 IST | Jyoti sharma

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) हो चुका है। इसकी खबर जब अतीक को सुनाई गई तो वह कोर्ट मं ही फूट-फूट कर रोने लगा और बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं जब अतीक और अशरफ को कोर्ट में ले जाया जा रहा था तो कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी गुस्साई भीड़ ने उन पर बोतलें फेंक कर अपना विरोध जताया।

असद के एनकाउंटर की खबर जब उमेश पाल की मां को लगी तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया और कहा कि योगी जी ने जो किया है वह अच्छा किया है। यह एक तरह से मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। उमेश की पत्नी ने भी इस घटना पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि अतीक ने जो पाप किए हैं यह उसका ही फल है।

झांसी के जिस जगह पर यह एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) हुआ वहां का वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें एक बीहड़ में असद का शव और उसकी बाइक पड़ी मिली। शव को तो उठा लिया गया लेकिन बाइक वहीं पर पड़ी हुई है और उसके चारों ओर घेराबंदी कर क्राइम सीन का टैग लगा दिया गया है। अपराधियों असद और गुलाम के शवों को जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया।

असद के एनकाउंटर के बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कानून व्यवस्था को लेकर इमरजेंसी मीटिंग ली। योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ और डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत पूरी टीम को टीम की इस एनकाउंटर को लेकर प्रशंसा की है। गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी इसकी एक रिपोर्ट सीएम के सामने भी पेश की गई है।

इधर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी पुलिस की तरफ से यह एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इन सभी अपराधियों को मैसेज है कि अगर वह अपराध करते हैं और खुद को सरेंडर भी नहीं करते हैं तो उनका यही हाल होगा।

यूपी एसटीएफ के डीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम जो एनकाउंटर में मारे गए हैं वह उमेश पाल मर्डर के मुख्य शूटर्स थे हमें जानकारी मिली थी कि उनके पास कई अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी है। इन दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। उनका एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण मामला था। इन दो अपराधियों असद और गुलाम) का एनकाउंटर एक बड़ी सफलता है,बता दें कि आज सुबह यूपी-STF के साथ असद और गुलाम की मुठबेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दोनों को  ढेर कर दिया। 

Next Article