For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Indian Army Civilian Recruitment 2023: आर्मी में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास केंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

11:03 AM Apr 27, 2023 IST | Supriya Sarkaar
indian army civilian recruitment 2023  आर्मी में निकली बंपर भर्ती  10वीं पास केंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

Indian Army Civilian Recruitment 2023: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर अच्छी खबर आई है। बता दें कि भारतीय सेना एएससी केंद्र (दक्षिण)- 2 ने एटीसी नागरिक भर्ती 2023 के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार एएससी केंद्र (दक्षिण) – 2 एटीसी भर्ती में रुचि रखते हैं वे 13 मई 2023 तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केंडिडेट को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा। भर्ती को लेकर पात्रता, पद के लिए अधिसूचना संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू- 22 अप्रैल 2023 से

ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 मई 2023

परीक्षा तिथि- जल्द जारी की जाएगी

एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से 7 दिन पहले

आवेदन फीस 

खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी सहित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आयु सीमा

सेना एएससी केंद्र दक्षिण एटीसी 2 अधिसूचना 2023 के मुताबिक आयु सीमा का निर्धारण 13 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। आर्मी एएससी सेंटर साउथ एटीसी 2 विभिन्न पोस्ट परीक्षा 2023 भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। इसके लिए यह आयु सीमा तय की गई है।

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष

अधिकतम आयु- 25 वर्ष

चालक पद के लिए अधिकतम आयु- 30 वर्ष

इस पते पर भेंजे आवेदन

पीठासीन अधिकारी, नागरिक सीधी भर्ती बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी केंद्र (दक्षिण) – 2 एटीसी / एएससी केंद्र (उत्तर) -1 एटीसी आगरा पोस्ट, बैंगलोर -07

पदों का विवरण

पोस्ट नाम- एएससी केंद्र दक्षिण एटीसी 2 विभिन्न पद पात्रता

कुक के लिए – 2 पद

नागरिक खानपान प्रशिक्षक- 19 पद

अवर श्रेणी लिपिक एलडीसी- 05 पद

बनिया मेट (श्रम)- 109 पद

टिन स्मिथ- 08 पद

नाई- 03 पद

एमटीएस (चौकीदार)- 17 पद

नागरिक मोटर चालक- 37 पद

सफाई कर्मचारी- 05 पद

वाहन मैकेनिक- 12 पद

चित्रकार- 03 पद

कारपेंटर- 11 पद

मोल्डर- 01 पद

फायरमैन- 01 पद

दमकल चालक- 04 पद

(Also Read- Government Jobs: सीमा सुरक्षा बल में 247 पदों पर होगी भर्ती, 12 मई से पहले करें आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी)

.