For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नए साल की पहली भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को, 180 केंद्रों पर 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

नया साल शुरू होते भर्ती परीक्षा शुरू हो गई हैं। इस साल की पहली भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को होगी। परीक्षा का समय 12 से 2 बजे के बीच रखी गई है। जयपुर में इसके परीक्षा के लिए 180 सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
11:09 AM Jan 02, 2024 IST | BHUP SINGH
नए साल की पहली भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को  180 केंद्रों पर 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की नए साल में भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। आगामी रविवार को कॉलेज शिक्षा के लिए सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती-2023 का आयोजन होगा। एग्जाम का समय 12 से लेकर 2 बजे तक है। जयपुर में इसके 180 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 64 हजार 188 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन अभ्यर्थियों में 24 हजार 546 अभ्यर्थी जयपुर के हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी पड़ोसी जिलों से परीक्षा देने पहुंचेंगे।

Advertisement

3 दिन पहले जारी होंगे प्रवेश पत्र

आयोग का कहना है कि परीक्षा की तिथी से 3 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले तक यानी 11 बजे तक केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग ने इस परीक्षा के लिए संभाग स्तर पर 602 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 1 लाख 97 हजार 959 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दिन यातायात की व्यवस्था करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-RPSC ने निकाली लॉ मेकर के 9 पदों पर भर्ती, आवेदन 5 से

शेखावाटी से आएंगे ज्यादा अभ्यर्थी

परीक्षा देने के लिए सीकर, झुंझुनूं, चूरू से करीब 25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आएंगे। साथ ही अलवर से 8 हजार 782, चूरू से 5 हजार 763, दौसा से 5 हजार 89, झुंझुनूं से 8 हजार 661 और सीकर से 11 हजार 347 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे।

परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयपुर, राजेंद्र शर्मा हंस ने बताया-'जयपुर में सहायक आचार्य भर्ती कॉलेज शिक्षा की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए आब्जर्वर और डिप्टी कॉर्डिनेटर लगाने का काम पूरा कर हो चुका है।'

यह खबर भी पढ़ें:-10 महीने बाद CHO भर्ती परीक्षा रद्द, अब मार्च में दोबारा होगी, SOG ने माना-परीक्षा से पहले लीक हुआ था पेपर

.