For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

विधानसभा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन कल से, 11 साल बाद राजस्थान में आयोजित हो रहा सम्मेलन

09:10 AM Jan 10, 2023 IST | Supriya Sarkaar
विधानसभा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन कल से  11 साल बाद राजस्थान में आयोजित हो रहा सम्मेलन

जयपुर। लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं पर चिंतन करने के अखिल भारतीय विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के 83वें संस्करण की शुरुआत बुधवार से यहां होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने सोमवार को बताया कि राजस्थान विधानसभा में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में उद्घाटन के बाद दो सत्रों में जी-20 में लोकतंत्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद एवं विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधानमंडलों का संयोजीकरण तथा संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन 11 जनवरी को सवेरे 10:30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।

Advertisement

राजस्थान में चौथा सम्मेलन

जोशी ने बताया कि राजस्थान को इस सम्‍मेलन के आयोजन का मौका 11 वर्ष बाद मिला है। इससे पहले सन् 2011 में ऐसा ही आयोजन राजस्थान में हुआ था। राजस्थान में पीठासीन अधिकारियों का यह चौथा सम्मेलन है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा में ऐसे तीन सम्मेलन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान 12 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

पर्यटन विभाग की और से आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में राज्य के प्रख्यात 200 लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न भागों के लोक कलाकार मीराबाई की भक्ति, सूफियाना और लंगा मांगणियारों की परम्परा को लोक संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

21 अध्यक्षों की मिल चुकी स्वीकृति

जोशी ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए अभी तक 21 अध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष, 6 चेयरमैन और 4 डिप्टी चेयरमैन की स्वीकृति राजस्थान विधानसभा को प्राप्त हो गई है। पीठासीन अधिकारियों के साथ राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी समारोह में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान संसद ग्रंथालय द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है।

विधानमंडल सचिवों का सम्मेलन भी यहां

पीठासीन अधिकारियों के साथ ही विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्मेलन भी राजस्‍थान में हो रहा है। सचिवों का सम्मेलन 10 जनवरी को होटल मेरियट में होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इसमें 29 विधानसभाओं के सचिवों के आने की सूचना मिल गई है। इन सम्मेलनों में देश के सभी राज्यों से अधिकारी आएंगे। इनको राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन को दिखाने के लिए 13 जनवरी को भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। तीन दलों में यह अधिकारी रणथंभौर, अल्बर्ट हॉल और आमेर सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।

(Also Read- ओआरओपी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, वन रैंक, वन पेंशन के बकाया का 15 मार्च तक करे भुगतान)

.