ASP दिव्या मित्तल ने आनासागर झील में फेंके थे मोबाइल, एसीबी ने चलाया सर्च अभियान, नहीं मिली सफलता
अजमेर। नशीली दवाओं के मामले में शिकायतकर्ता से दो करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में सत्यापन के बाद सोमवार को एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी के बाद से एसीबी लगातार उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं आज दिव्या मित्तल की मौजूदगी में एसीबी की टीम ने आनासागर झील में रामप्रसाद घाट के पास सर्च अभियान चलाया। यहां गोताखोरों की टीम ने पानी में कई घंटों तक सर्च किया। इस दौरान एसीबी के साथ पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा।
‘कुछ भी नहीं बताऊंगी, जो करना है कर लें’
बता दें कि एसीबी के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह सर्च अभियान चलाया गया। एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि सर्च के दौरान उन्हें झील से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इसकी और जांच करवाई जाएगी। वहीं एसीबी के अधिकारियों ने एएसपी दिव्या मित्तल के सामने ही यह सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान जब एसीबी के अधिकारियों ने दिव्या मित्तल से पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि ‘जो करना है कर लो लेकिन मैं कुछ नहीं बताऊंगी।’
दिव्या ने आनासागर में फेंक दिए थे मोबाइल
बता दें कि एसीबी को सूचना मिली है कि दिव्या मित्तल के घर पर सर्च से पहले एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल अपने कुछ मोबाइल, पर्स, दो बैग सहित अन्य सामान आनासागर में फेंक कर गई थी। इसकी जानकारी एसीबी को एसओजी के ड्राइवर के द्वारा मिली थी। जिसके बाद एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।