For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Asian Para Games 2023: पैरा एशियन गेम्स में राजस्थान की अवनि लेखरा ने जीता स्वर्ण

पैरा एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझू में शुरू हो गए हैं। इस बड़े आयोजन में भी भारतीयों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शैलेश कुमार के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
01:07 PM Oct 23, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
asian para games 2023  पैरा एशियन गेम्स में राजस्थान की अवनि लेखरा ने जीता स्वर्ण

Asian Para Games 2023: पैरा एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझू में शुरू हो गए हैं। इस बड़े आयोजन में भी भारतीयों का उत्साह देखने को मिल रहा है। शैलेश कुमार के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता है।

Advertisement

भारत का चौथा स्वर्ण पदक

उन्होंने 249.6 अंकों के साथ टॉप किया। इस साल के एशियाई पैरा खेलों में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक था। भारतीय पैरा एथलीट पिछली बार 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई पैरा खेलों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। 2018 में भारत ने 72 पदक जीते, जिसमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल थे। इस बार भारत इस रिकॉर्ड को तोड़कर इससे ज्यादा मेडल लाना चाहेगा।

अवनि देश को आप पर गर्व- ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान की बेटी @AvaniLekhara को #AsianParaGames2022 में R2 10m Air Rifle Standing SH1 category में स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने यह पदक एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए जीता, जो इस उपलब्धि को विशेष बनाता है। अवनि देश को आप पर गर्व है।

.