होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asian Games 2023 : क्रिकेट में भारतीय पुरुष टीम ने रचा इतिहास, मैच रद्द होने के बावजूद जीता गोल्ड मेडल

02:56 PM Oct 07, 2023 IST | Mukesh Kumar

Asian Games 2023 : चीन में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 14वां दिन है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके हुए गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किया है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बारिश आने से पहले 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शाहिदुल्लाह कमाल ने बनाए है। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके औरर 2 छक्को की मदद से कुल 49 रन बनाए है।

बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का खेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। क्योंकि जुबैद अकबरी (5)- मोहम्मद शहजाद (4) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग पर आए नूर अली जादरान (1) को रवि विश्नाई और जितेश शर्मा ने रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। शाहिदुल्लाह कमाल ने सबसे ज्यादा 49 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके औरर 2 छक्को की मदद से कुल 49 रन बनाए है। जबकि गुलबदीन नायब ने 27 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इस दौरान तेज बारिश शुरु हो गई, जिसके बाद मैच रद्द हो गया, लेकिन बेहतर रनरेट होने की वजह से भारत को गोल्ड मेडल दिया गया।

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
एशियन गेम्स में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 3 ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शहजाद को 4 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अफगानिस्तान टीम पर लगातार दबाव बढ़ता गया और इसके बाद शिवम दूबे ने जुबैद अकबरी को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रवि विश्नाई और जितेश शर्मा ने नूर अली जदरान को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। अर्शदीप सिंह, शिवम दूबे, अहमद शहजाद, रवि विश्नाई ने 1-1 विकेट चटकाए।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान टीम: जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, अफसर जजई, शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान।

Next Article