होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asian Games 2023: भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने खेली यादगार पारी

02:59 PM Oct 03, 2023 IST | Mukesh Kumar

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों के क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है। बता दें कि टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल (100) ने बनाए है। इनके अलावा रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 23 रनों से बनाने नाम कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें:-World Cup Records : विश्व कप में इन 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव, 2 पर है क्रिकेट के भगवान का

यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी
नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक जड़ा है। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा (2) और जितेश शर्मा (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनके बाद शिवम दूबे और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला।

एशियन गेम्स 2023 में भी रिंकू सिंह का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली है। जिसमें 4 छक्के और 2 चौके जड़े है।

आवेश खान और रवि विश्नाई ने चटकाए तीन विकेट
नेपाल के खिलाफ आवेश खान और रवि विश्नाई ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है। आवेश खान और रवि विश्नाई ने नेपाल के खिलाफ 3-3 विकेट चटकाए है। इनके अलावा अर्धदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए है।

Next Article