Asian Games 2023 : अनुश अग्रवाल ने रचा इतिहास, घुड़सवारी में भारत ने पहली बार जीता पदक
Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में आज पांचवां दिन है, आज सुबह भारत पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अनुश अग्रवाल ने गुरुवार को एशियाई खेलों की घुड़सवारी चैंपियनशिप में हांगझोउ के टोंगलू घुड़सवारी केंद्र में ड्रेसाज व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023 : बाबर आजम की टीम का भारत में हुआ धमाकेदार स्वागत, PCB ने शेयर किया Video
अनुश अग्रवाल ने अपने घोड़े पर 73.030 प्रतिशत स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे है, उन्होंने मलेशिया के बिन मोहम्मद फातिल मोहम्मद काबिल अंबक के पीछे रहकर कांस्य पदक जीता है, जिन्होंने 75.780 प्रतिशत स्कोर के साथ स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सिउ ने इंटरमीडिएट फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में 73.450 प्रतिशत स्कोर के साथ रजत पदक जीता है।
इसके साथ अनुश अग्रवाल एशियाई खेलों में ड्रेसाज में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है। इसके पहले भारत के सभी पदक इवेंटिंग, शोजंपिंग और टेंट पेगिंग में आए थे। लेकिन गुरुवार को अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत कास्य को स्वर्ण पदक में जोड़ा, जो उन्होंने हृदय छेदा, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृति सिंह के साथ कुछ दिन पहले ड्रेसाज टीम स्पर्धा में हासिल किया था।
घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीतने से चूका भारत
दुर्भाग्य रहा है कि वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए क्योंकि छेदा गुरुवार को स्पर्धा से बाहर हो गए। छेदा, जिन्होंने ड्रेसाज इंडिविजुअल प्रिक्स सेंट-जॉर्जेस के बाद तीसरे स्थान पर क्वालीफाई किया और इंटरमीडिएट 1 चरण के बाद आगे चल रहे थे। गुरुवार को बाहर हो गए और पदक जीतने का मौका गंवा दिया। जबकि छेदा आखिरी दिन तक आगे चल रहे थे, मोहम्मद काबिल दूसरे और हांगकांग के जैकलीन सुई तीसरे और अनुष अग्रवाल चौथे स्थान पर थे।
अनुश अग्रवाल ने कहा ''मैं बहुत, बहुत खुश हूं। यह एक लंबी, लंबी यात्रा रही है, बहुत, बहुत कठिन। कई बार मैंने सोचा कि ‘ठीक है, मैं उतना अच्छा नहीं हूं।’ लेकिन इस पदक को अपने पास रखना इसके लायक है। मैं बहुत अच्छा हूं यह सब कैसे हुआ, इससे खुश हूं।'' जब अंतिम बार सवार रूटीन के लिए गया तो अग्रवाल को कुछ चिंताजनक क्षणों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान कुछ चीजे सही हो गई और कांस्य पदक उनका हो गया।
भारत ने कुल 25 पदक जीते है: 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज
(1) मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
(2) अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
(3) बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
(4) मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
(5) रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(6) ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
(6) आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
(8) परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
(9) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(10) अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(11) महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
(12) नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
(13) इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
(14) घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
(15) सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
(16) मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
(17) सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
(18) आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
(19) अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(20) विष्णु सर्वनन, सेलिंंग (ILCA7): ILCA7
(21) ईशा सिंंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंंग (महिला वर्ग): सिल्वर
(22) अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
(23) सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
(23) रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): सिल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
25: अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज