होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asian Games 2023: 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने जीता गोल्ड, मिश्रित युगल में रुतुजा के साथ बने चैंपियन

04:12 PM Sep 30, 2023 IST | Mukesh Kumar

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में आज 7वां दिन है, यहां टेनिस मिश्रित युगल फाइनल में ताइवान की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज कर लिया है। पहला सेट 2-6 से हारने के बाद, भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया है और मैच को निर्णायक टाई-ब्रेकस में धकेल दिया। 1 घंटे और 14 मिनट के फाइनल में, भारतीय जोड़ी ने टाई-ब्रेकर में अपना दबदबा बनाया और आखिरी में इसे 10-4 से जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता दें कि बोपन्ना ने एशियाई खेलों में अपना दूसरा पदक हासिल किया, इससे पहले जकार्ता 2018 में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता था।

यह खबर भी पढ़ें:-World Cup Records : विश्व कप में इन 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव, 2 पर है क्रिकेट के भगवान का

भारत ने कुल 36 पदक जीते है: 10 गोल्ड, 12 स‍िल्वर और 14 ब्रॉन्ज

(1) मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
(2) अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
(3) बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
(4) मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
(5) रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(6) ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
(6) आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
(8) परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
(9) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(10) अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(11) महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
(12) नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
(13) इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य
(14) घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
(15) सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
(16) मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
(17) सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
(18) आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
(19) अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
(20) व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
(21) ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
(22) अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर, (23) रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): स‍िल्वर
(24)10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
(25) अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज, (26) ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग): स‍िल्वर
(27) ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर, अख‍िल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग): गोल्ड
(28) टेन‍िस युगल (रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी): स‍िल्वर
(29) पलक गुल‍िया (10 मीटर एयर पिस्टल): गोल्ड
(30) ईशा सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल): स‍िल्वर
(31) स्क्वैश (महिला टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज
(32) ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
(33) किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
(34)भारत के सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस, शूट‍िंग (10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट): स‍िल्वर।
(35) रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिश्रित (टेनिस): गोल्ड
(36) पुरुष टीम (स्क्वैश): गोल्ड मेडल

Next Article