Asian Athletics Championships 2023: शॉटपुट में तजिंदरपाल और स्टीपलचेज में पारुल ने जीता गोल्ड
Asian Athletics Championships 2023: भारत के 28 वर्षीय शॉट पुटर तजिंदरपाज सिंह तूर और 3000 मीटर स्टीपलचेज में धावक पारुल चौधरी ने बैंकॉक में चल रही एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शुक्रवार को गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। तीसरे दिन में तीन पदकों सहित चैंपियनशिप में भारत के कुल 9 पदक हो गए हैं। इसमें 5 स्वर्ण पदक शामिल हैं। इससे पहले हर्डलर ज्योति याराजी, ट्रिपल जम्पर अब्दुल्ला अबूकर और मध्यम दूरी के धावक अजय कुमार सरोज ने गुरुवार को सोना जीता है।
यह खबर भी पढ़ें:- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं’…मजदूर की बेटी लाई कुश्ती में सोना, जिद और मेहनत का जिंदा उदाहरण
तजिदरपाल ने 20.23 मीटर फेंक कर जीता गोल्ड मेडल
तजिंदरपाज सिंह तूर ने दूसरी कोशिश में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका है, उन्होंने 19.80 मीटर से शुरुआत की और दूसरा थ्रो 20.23 मीटर फेंका है, जिसकी बराबरी उनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं कर पाया। उन्होंने कमर में चोट की वजह से अपने बाकी चार प्रयास नहीं किए। दूसरी तरफ ईरान के मेहदी सबेरी ने 19.98 मीटर के साथ रजत पदक जीता, जबकि कजाकिस्तान के इवान इवानोव का 19.87 मीटर के साथ कांस्य पदक मिला है। अगर आकड़ों को देखें तो तजिंदरपाज ने इस साल 7 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और सभी में गोल्ड जीता है।
3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल ने जीता स्वर्ण पदक
पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में शीर्ष पोडियम का दावा करते हुए एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि 28 साल की धाविका ने 2019 में दौड़ में ब्रोंज मेडल जीता था, मगर 3000 मीटर स्टीपलचेज में 2 बार पोडियम से चूक गई थीं। वो 2017 में चौथे और 2019 में पांचवें स्थान पर रही थीं। पारुल चौधरी ने 9 मिनट 38.76 सेकेंड का वक्त निकालकर निकटतम प्रतिद्वंद्वियों चीन की जू शुआंगशुआंग (9 मिनट 44.54 सेकेंड) और जापान की रीमी योशिमुरा (9 मिनट 48.48 सेकेंड) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।