होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Asia Cup 2023 : क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा, एशिया कप में आकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश

05:31 PM Aug 24, 2023 IST | Mukesh Kumar

Asia Cup 2023 : वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया की तरफ से एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने 22 मैचों में 45.56 के एवरेज से कुल 745 रन बनाए है। वो क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर से 226 रन पीछे हैं। एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा के पास टॉप स्कोरर बनने का भी शानदार मौका है।

यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: भारतीय टीम करेगी बड़ा धमाका, एशिया कप में बस नेपाल से मैच हो जाने दीजिए

अब तक 7 एशिया कप खेल चुके है रोहित शर्मा
आकड़ों की देखें तो रोहित शर्मा 2008 से अब तक सात बार एशिया कप में खेल चुके हैं। इस दौरान 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। वनडे प्रारूप में रोहित ने 2008, 2010, 2012, 2014 और 2018 सीजन में मैच खेले हैं, आइए जानते हैं इन सीजन में रोहित शर्मा को प्रदर्शन कैसा रहा है।

4 सीन में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
(1) साल 2008 में रोहित शर्मा ने 6 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 की एवरेज से केवल 116 रन बनाए। 6 मुकाबलों में रोहित शर्मा के बल्ले से एक अर्धशतक आया था।
(2) एशिया कप 2010 में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन में उन्होंने 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 33 की एवरेज और एक अर्धशतक के साथ कुल 132 रन बनाए।
(3) एशिया कप 2012 सीजन में रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 36 की एवरेज और एक अर्धशतक के साथ कुल 72 रन बनाए थे।
(4) एशिया कप 2014 सीजन में रोहित शर्मा ने 4 मैच खेले थे, जिसमें वह 36 की एवरेज से 108 रन चुके है, इन 4 मैचों में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 56 रन रहा था।

एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने किया था कमाल का प्रदर्शन

एशिया कप 2018 में भी वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की थी, रोहित के लिए यह सीजन बतौर बल्लेबाज और कप्तान बहुत ही शानदार रहा था। 2018 में रोहित शर्मा ने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 105.66 की शानदार औसत और 93.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 317 रन बनाए। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे। 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टी20 प्रारूप में रोहित शर्मा को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने 2016 में 5 मैच खेले है, जिामें उन्होंने 27.60 की एवरेज और 132.69 के स्ट्राइक रेट से कुल 138 रन बनाए है। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Next Article