For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Asia Cup 2023 : भारत से डरा पाकिस्तान, अब्दुल रज्जाक ने कहा- एशिया कप शिफ्ट करना ही सही फैसला

01:36 PM Feb 08, 2023 IST | Mukesh Kumar
asia cup 2023   भारत से डरा पाकिस्तान  अब्दुल रज्जाक ने कहा  एशिया कप शिफ्ट करना ही सही फैसला

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के संस्करण को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि इस टूर्नामेंट को दुबई में शिफ्ट करने का सही फैसला है। आईसीसी (ICC) के शेड्यूल के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में पाकिस्तान में होना है। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग की थी कि इस आयोजन को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

Advertisement

अब्दुल रज्जाक ने कहीं ये बड़ी बात
एशिया कप 2023 को लेकर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि इस टूर्नामेंट को होना दोनों देशों के क्रिकेटर्स के लिए जरूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अच्छा नहीं होगा। भारत-पाकिस्तान दोनों बोर्ड को बैठकर आपसी मुद्दा सुलझाना होगा। ताकि इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद खत्म हो जाए।

PCB ने कहा- टूर्नामेंट शिफ्ट होने से हमें नुकसान होगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि अगर एशिया कप 2023 दूसरी जगह शिफ्ट होता है तो हमें बहुत नुकसान होगा। उन्होंने कहा है कि आईसीसी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और बीसीसीआई को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कहना चाहिए। यदि हम बिना भारत के टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं तो ऐसी स्थिती में स्पॉन्सर पीछे हट जाएंगे और पैसा भी नहीं आयेगा। इससे पीसीबी को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।

एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तक नहीं हुआ फैसला
एक रिपोर्ट की मानें तो बहरीन में शनिवार को बैठक हुई थी, जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और एसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण 2013 से केवल वैश्विक टूर्नामेंट या बहु-टीम आयोजनों में आमने-सामने होते है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 एशिया कप के लिए थी, जबकि पाकिस्तान की भारत की लास्ट दौरा 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए थी।

.