For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Asia Cup 2023: PAK टीम के पूर्व कप्तान ने माना, ICC के आगे नहीं झुकेगा BCCI, बताई ये बड़ी वजह

01:36 PM Feb 16, 2023 IST | Mukesh Kumar
asia cup 2023  pak टीम के पूर्व कप्तान ने माना  icc के आगे नहीं झुकेगा bcci  बताई ये बड़ी वजह

Asia Cup 2023 : आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) के पास है। लेकिन पिछले साल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने तक की धमकी दी है। लेकिन बीसीसीआई ने पीसीबी की बातों को तवज्जो नहीं दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, लेकिन आईसीसी भी बीसीसीआई को कुछ नहीं कर सकती है।

Advertisement

BCCI बहुत मजबूत है वरना उनकी इतनी हिम्मत नहीं होती : शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने समा टीवी एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीसीसीआई के रुख को लेकर बड़ा बयान दिया है, यदि कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है तो फिर इस प्रकार के बड़े फैसला लेना इतना आसान नहीं होता है। बीसीसीआई आंखे दिखा रहा है और इतना बड़ा फैसला ले रहे हैं, तो उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया है, इसी वजह से वो इस प्रकार की बातें कर रहे हैं, नहीं तो उनकी हिम्मत नहीं होती।

BCCI के प्रस्ताव के सामने ICC कुछ भी नहीं कर पायेगा

शाहिद अफरीदी ने कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान जायेगा। क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगा? लेकिन हमें स्टैंड लेने की जरूरत थी। इसी वजह से इसमें आईसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आने की जरुरत है, लेकिन बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पायेगा।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्या कहा?
हाल की में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब पर एशिया कप 2023 को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा, एशिया कप पाकिस्तान में होना है, लेकिन इसपर भारत ने बड़ा स्टैंड लेते हुए कहा है कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है, तो हम इसमें भाग नहीं लेंगे। अगर आप चाहते है कि हम भाग लें तो वेन्यू बदलें।

.