गहलोत सरकार स्टूडेंट्स को देगी फ्री टैबलेट, 3 साल तक मुफ्त 4G इंटरनेट देगी, जानिए कब से मिलेंगे
जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले टॉपर्स को लैपटॉप पाने का इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार इस बार लैपटॉप की जगह टैबलेट बांटेगी। टैबलेट के साथ स्टूडेंट्स को 3 साल तक 4जी स्पीड का इंटरनेट फ्री मिलेगा।
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 के तहत प्रत्येक कक्षा की पहली 9300 छात्राओं को मेरिट के आधार पर फ्री टैबलेट दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक वर्ष (पिछले तीन साल) 27,300 लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते पिछले वर्षों में लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया। इसलिए इस बार कुल 1 लाख लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।
बता दें कि गहलोत सरकार योजना के तहत पहले 60 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटने की तैयारी थी, लेकिन अब पूरे प्रदेश में 93 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को टैबलेट बांटे जाएंगे। गहलोत सरकार ने लैपटॉप की बजाय टैबलेट योजना का पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। होनहार छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में पढ़ाई के सॉफ्टवेयर ही चल सकेंगे। राजस्थान फ्री टैबलेट स्कीम में सरकार जल्द ही पात्र छात्र-छात्राओं की सूची जारी करेगी। हर जिले से पूर्व की तरह निर्धारित 100 की बजाय करीब 150 छात्र-छात्राएं इसमें लाभान्वित होंगे।
गहलोत सरकार योजना के तहत राजस्थान बोर्ड की आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 के तहत प्रत्येक कक्षा की पहली 9,300 छात्राओं को मेरिट के आधार पर फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रतिवर्ष 27300 लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। लेकिन कोरोना के चलते पिछले वर्षों में लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया है। इसलिए इस बार कुल 1 लाख लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।
वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 के बोर्ड अभ्यर्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 को लेकर जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी होंगे। फिलहाल, अभी केवल राजस्थान बोर्ड 8वीं 10वीं और 12वीं की प्रतिभावान 1 लाख छात्राओं को फ्री लैपटॉप वितरण देने की घोषणा की गई है। गहलोत सरकार ने अभी टैबलेट वितरण की पूरी योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। खरीदने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। सूत्रों की मानें तो कभी भी इस योजना को शुरू किया जा सकत है।
बता दें कोविड के दौरान गत दो साल में जो पढ़ाई नहीं हुई, उसके कंटेंट्स भी टैबलेट में दिए जाएंगे। हर बार लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य सरकार अलग से बजट जारी करती थी, लेकिन टैबलेट के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर भुगतान करेगा।