For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं से पूछा सवाल, कहा- जब शहीद के बच्चे बालिग होंगे तो उन बच्चों का क्या होगा?

08:01 AM Mar 08, 2023 IST | Supriya Sarkaar
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं से पूछा सवाल  कहा  जब शहीद के बच्चे बालिग होंगे तो उन बच्चों का क्या होगा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं के सामने सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की वीरांगनाएं पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है। शहीद हेमराज मीणा की पत्नी का कहना है कि शहीद की तीसरी मूर्ति एक चौराहे पर स्थापित करवाई जाए। इसको लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व में शहीद की दो मूर्तियां राजकीय महाविद्यालय, सांगोद के प्रांगण तथा उनके पैतृक गांव विनोद कलां स्थित पार्क में स्थापित की जा चुकी है। ऐसे में तीसरी मुर्ति का स्थापित किया जाना अन्य शहीद परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए उचित नहीं है।

Advertisement

वहीं सीएम ने यह भी कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम शहीदों एवं उनके परिवारों का उच्चतम सम्मान करें। राजस्थान का हर नागरिक शहीदों के सम्मान का अपना कर्तव्य निभाता है परन्तु भाजपा के कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए शहीदों की वीरांगनाओं का इस्तेमाल कर उनका अनादर कर रहे हैं। यह कभी भी राजस्थान की परम्परा नहीं रही है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

उन्होंने कहा कि शहीद रोहिताश लाम्बा की पत्नी अपने देवर के लिए अनुकम्पा नियुक्ति मांग रही हैं। यदि आज शहीद श्री लाम्बा के भाई को नौकरी दे दी जाती है तो आगे सभी वीरांगनाओं के परिजन अथवा रिश्तेदार उनके एवं उनके बच्चे के हक की नौकरी अन्य परिजन को देने का अनुचित सामाजिक एवं पारिवारिक दबाव डालने लग सकते हैं। क्या हमें वीरांगनाओं के सामने एक ऐसी मुश्किल परिस्थिति खड़ी करनी चाहिए क्योंकि वर्तमान में बनाए गए नियम पूर्व के अनुभवों के आधार पर ही बनाए गए हैं।

बीजेपी के सामने रखे सवाल 

सीएम ने कहा कि शहीदों के बच्चों का हक मारकर किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी देना कैसे उचित ठहराया जा सकता है? जब शहीद के बच्चे बालिग होंगे तो उन बच्चों का क्या होगा? उनका हक मारना उचित है क्या? वर्ष 1999 में मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल के दौरान शहीदों के आश्रितों हेतु राज्य सरकार ने कारगिल पैकेज जारी किया एवं समय-समय पर इसमें बढ़ोत्तरी कर इसे और प्रभावशाली बनाया गया है। कारगिल पैकेज में शहीदों की पत्नी को पच्‍चीस लाख रूपये और 25 बीघा भूमि या हाउसिंग बोर्ड का मकान (भूमि या मकान ना लेने पर 25 लाख रुपये अतिरिक्त), मासिक आय योजना में शहीद के माता-पिता को 5 लाख रुपये सावधि जमा, एक  सार्वजनिक स्‍थान का नामकरण शहीद के नाम पर एवं शहीद की पत्‍नी या उसके पुत्र/ पुत्री को नौकरी दी जाती है।

राजस्थान सरकार ने प्रावधान किया है कि यदि शहादत के वक्त वीरांगना गर्भवती है एवं वो नौकरी नहीं करना चाहे तो गर्भस्थ शिशु के लिए नौकरी सुरक्षित रखी जाएगी जिससे उसका भविष्य सुरक्षित हो सके। इस पैकेज के नियमानुसार पुलवामा शहीदों के आश्रितों को मदद दी जा चुकी है। शहीद परिवारों के लिए ऐसा पैकेज संभवत: अन्य किसी राज्य में नहीं है।

सीएम ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है जहां के हजारों सैनिकों ने मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया है। यहां की जनता एवं सरकार शहीदों का सबसे अधिक सम्मान करती है। कारगिल युद्ध के दौरान मैं स्वयं राजस्थान के 56 शहीदों के घर जाकर उनके परिवार के दुख में शामिल हुआ। ये मेरे भाव जो मैं आपके समक्ष रख रहा हूं वही मैंने आज रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी साझा किए हैं।

(Also Read- सिकरोरा तिहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, पुलिस की गाड़ी पलटने से बदमाश के हाथ-पैर टूटे)

.