सीएम गहलोत ने 25 हाईटेक इंटरसेप्टर वाहनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से 25 हाईटेक इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिजिटल तकनीक से सुसज्जित इंटरसेप्टर रात्रि में भी गति मापने एवं वाहन नंबर प्लेट पढ़ने में सक्षम हैं। ये वाहन सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में कारगर साबित होंगे। राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा कोष से लगभग 5 करोड़ रुपए लागत से राजस्थान पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।
(Also Read- बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के बेटे की शादी आज, कई हस्तियां होंगी शामिल)
गहलोत ने कहा कि पुलिस एवं संबंधित विभागों को अत्याधुनिक संसाधनों व जागरूकता अभियानों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां दी जा रही है। देश में प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की जान को कीमती मानते हुए सड़क दुर्घटनाएं रोकना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
दूर से हो जाएगा वाहन का नंबर ट्रेस
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वी. के. सिंह ने बताया कि ये इंटरसेप्टर कॉन्क्टेक्टलैस एवं कैशलैस इन्फोर्समेंट सुनिश्चित करेंगी। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले हाई डेफिनेशन कैमरा सहित एक किलोमीटर दूरी से वाहनों की गति मापने की क्षमता की स्पीड लेजर गन है। ये इंटरसेप्टर दिन में 250 मीटर व रात में 100 मीटर की दूरी से तेज गति वाले वाहनों की नम्बर प्लेट पहचान सकेंगी। एआई तकनीक से एनआईसी के आईटीएमएस सुविधा से ई-चालान जारी करने में सक्षम है।
आज पेश होगी मुख्यमंत्री की चादर
मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर बुधवार को अपराह्न 3 बजे चादर पेश की जाएगी। गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से चादर रवाना की। उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, स्टे हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।