For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सनातन धर्म पर शेखावत की आंख-जीभ निकालने की धमकी, ओवैसी बोले- खुलेआम हो रही हिंसा की वकालत

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सनातन पर दिए गए बयान पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अब हमला बोला है,
12:29 PM Sep 12, 2023 IST | Avdhesh
सनातन धर्म पर शेखावत की आंख जीभ निकालने की धमकी  ओवैसी बोले  खुलेआम हो रही हिंसा की वकालत

Gajendra Singh Shekhawat vs Asaduddin Owaisi: राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अब हंगामा हो गया है जहां शेखावत के बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. ओवैसी ने मंत्री के बयान को जी-20 डिक्लेरेशन से जोड़कर पेश करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के मंत्री हिंसा की खुलेआम वकालत कर रहे हैं जिसके बाद अब जी-20 के घोषणा के बिंदु 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है.

Advertisement

दरअसल मंत्री शेखावत ने बीते दिनों कहा था कि सनातन धर्म को हमारे पूर्वजों ने अपनी जान पर खेलकर बचाए रखा था और अब कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं जिसे हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

शेखावत ने आगे कहा था कि सनातन के खिलाफ बोलने वालों की हम जीभ खींच कर बाहर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि सनातन की तरफ जो भी कोई आंख उठाकर देखेगा, उस हरेक आंख को हम उंगली डालकर बाहर निकाल देंगे.

ओवैसी ने बोला हमला

शेखावत के बयान पर ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब जी-20 खत्म हो चुका है और घोषणा के बिंदु-78 की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है. उन्होंने आगे कहा की पीएम मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं तो अब यह एक "ओपन सीज़न" होने जा रहा है.

मालूम हो कि बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद सनातन धर्म को लेकर बहस छिड़ गई थी जिसके बाद से बीजेपी नेता इस मसले पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में 6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के हुी सभा में यह बयान दिया था.

.