For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

साल 2024 आते ही Apple iPhone 15 पर मिल रही है बंपर छूट, फ्लिपकार्ट ने पेश किया ऑफर, यहां जानें पूरी डिटेल्स

11:11 AM Jan 03, 2024 IST | Mukesh Kumar
साल 2024 आते ही apple iphone 15 पर मिल रही है बंपर छूट  फ्लिपकार्ट ने पेश किया ऑफर  यहां जानें पूरी डिटेल्स

अमेरिका की पोपुलर कंपनी Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 15 को लॉन्च किया था। इसमें A16 बायोनिक SoC दिया गया है। इसकी शुरुआती प्राइस 79900 रुपए का है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर यह डिस्काउंटेड रेट पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 को चुनिंदा बैंको के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ खरीदने पर 4000 रुपए तक के डिस्काउंट की पेशकश की है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के भी विकल्प है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

ई-कॉमर्स बेवसाइट फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 73999 रुपए है। इसे HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल और ईएमआई ट्रांजैक्शंस के साथ खरीदने पर ग्राहक को 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इससे बाद इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 69,999 रुपये हो जाएगा। इसके लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प 12,334 रुपये से शुरू होता है।

भारत में एपल की वेबसाइट और Amazon पर आईफोन 15 के बेस वेरिएंट का प्राइस 79000 रुपए है। यह स्मार्टफोन 128 GB, 256 GB और 512 GB के स्टोरेज ऑप्शन और ब्लू, पिंक, ग्रीन, येलो और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इसके 256 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 83999 रुपए और 512 GB का 1,03,999 रुपये है। आईफोन 15 के अलावा, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं। इस सीरीज में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कस्टमर्स अधिक पसंद कर रहे हैं। कैमरा और स्टोरेज अपग्रेड करने के कारण से कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स के प्राइसेज बढ़ाए थे।

नवंबर 2023 में कंपनी ने भारत में 2 रिटेल स्टोर्स भी खोले थे। इन स्टोर्स का अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। पिछले कुछ सालामें में देश में आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन को पहले कंपनी मेड इन इंडिया आईफोन्स की लॉन्च के बाद की तिथि पर बिक्री करती थी। इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फोक्सकोन के चेन्नई में प्लांट में बनाया जा रहा है।

.