होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Mukesh Ambani के हाथ में आई ये ब्यूटी कंपनी, 10 फीसदी उछला शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

06:56 PM Nov 03, 2023 IST | Mukesh Kumar

रिलायंस रिटेल लालभाई परिवार प्रवर्तित अरविंद फैशन के खुदरा सौंदर्य कारोबार का अधिग्रहण करेगी। अरविंद फैशन लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने और हस्तांतरण करने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ उसने शेयर खरीद समझौता किया है।

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

अरविंद फैशन के शेयर आज शुक्रवार को इंट्रा डे ट्रेड में 10 फीसदी तक चढ़ गए है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 5.85% की तेजी के साथ 344 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 377.30 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 261.10 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 45.71 बिलियन है।

कंपनी ने कही ये बड़ी बात
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि समझौते की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल उसकी सहायक कंपनी नहीं रहेगी। सेल्स के विषय में कंपनी ने कहा, संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और लोन्स के रीपेमेंट के लिए 216 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा किया गया है। संपूर्ण इक्विटी साझेदारी की बिक्री के लिए खरीद विचार 99.02 करोड़ रुपए है।

फाइनेंशियली ईयर 2022-23 में अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल का कारोबार 336.70 करोड़ रुपए था। कंपनी का एकीकृत राजस्व में इसका योगदान 7.60 फीसदी था। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

Next Article