For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी, इस फॉर्मेंट में कमाल का रिकॉर्ड

11:22 AM Jan 26, 2023 IST | Mukesh Kumar
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी  इस फॉर्मेंट में कमाल का रिकॉर्ड

IND vs NZ : वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के एक खतरनाक गेंदबाज की वापसी होने वाली है। इस गेंदबाज को अब वनडे सीरीज में मौके मिलना कम हो गए हैं।

Advertisement

अर्शदीप सिंह की वापसी
भारतीय चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। हालांकि अर्शदीप वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था। यह टी20 सीरीज अर्शदीप सिंह के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

टी20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह का शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड टी20 में कमाल का रहा है। उन्होंने 23 टी20 मुकाबलों में 36 विकेट हासिल किए है। बता दें कि अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम का भाग थे। इन दोनों टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

.