For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में रिकवरी क्रेन से गुजरात ले जाई जा रही आर्मी की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

01:44 PM Jan 07, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर में रिकवरी क्रेन से गुजरात ले जाई जा रही आर्मी की शराब जब्त  दो आरोपी गिरफ्तार

अजमेर। गुजरात ड्राई डे होने के बावजूद भी वहां भारी मात्रा में शराब की तस्करी होती है। इसका उदाहरण आए दिन पकड़े जाने वाली तस्करी के वाहन हैं। इस बार फिर अजमेर की ब्यावर सदर थाना पुलिस ने रिकवरी क्रेन में बॉक्स बनाकर गुजरात ले जाई जा रही आर्मी की 7 लाख रुपये की शराब जब्त की है। वहीं दो आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है।

Advertisement

ब्यावर सदर थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली। जिस पर रानी सागर रिसोर्ट के पास स्थित ईंट भट्टे के पास खड़ी यूपी नंबर की रिकवरी क्रेन की तलाशी ली गई। पहले तो चालक व अन्य एक व्यक्ति इनकार करते रहे, लेकिन जब गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें एक अलग से बॉक्स बनाया गया था। इस बॉक्स की तलाशी ली तो इसमें से 750 बोतल अंग्रेजी आर्मी की रम बरामद हुई। इसके बाद दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरीशचंद्र जाट और करणपाल सिंह जाट है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गुजरात शराब की डिलिवरी देने की बात कबूल की हैं।

क्रेन से शराब की तस्करी…

पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि रिकवरी क्रेन से संभवतया शराब की तस्करी गुजरात की जा रही होगी। इस पर किसी को संदेह नहीं हो, इसलिए क्रेन को काम में लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से माल कहां से लाना और किसको डिलिवरी देने की बात भी सख्ती से पूछी जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पहले भी अंग्रेजी ब्रांड की 325 शराब की पेटियां की थी बरामद

बता दें कि बीते दिनों 2 जनवरी को अजमेर में कपड़ों की गांठ में छिपाकर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 25 लाख रुपये की शराब से भरा कंटेनर पकड़ा। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक गुजरात नंबर के ट्रक को रोककर पूछताछ की गई तो उसने कपड़े की कतरन की गांठे भरी होने की बात कही। पुलिस को ट्रक के अंदर बैठे युवक की बातों से संदेह हुआ। जब कंटेनर को चैक किया गया तो उसमें शराब की पेटियां नजर आई। कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया। ट्रक में विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड शराब की 325 पेटियां बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपए आंकी जा रही है।

.