For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गर्मियों में लगाएं ये तेल, तनाव से मिलेगा छुटकारा

06:22 PM May 02, 2023 IST | Prasidhi
गर्मियों में लगाएं ये तेल  तनाव से मिलेगा छुटकारा

गर्मियों का मौसम केवल चिलचिलाती धूप ही नहीं लाता बल्कि लाता है तनाव और सिर में दर्द। इसी के साथ पसीने के चलते गर्मियों के चलते काफी पसीना आ जाता है। ऐसे में आपको बालों के लिए ठंडे तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इन तेलों से मालिश से न केवल आपको सिर दर्द और तनाव में आराम मिलेगा बल्कि ये आपके बालों को भी कई फायदे देंगे। तो चलिए जानते हैं कि, गर्मियों के मौसम में किन तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Advertisement

कूपर और लौंग का तेल

अगर आपको सिर की नसों में तनाव लगता है तो कूपर और लौंग का तेल सबसे बेस्ट है। ये आपका तनाव कम करने के साथ-साथ ये सिर दर्द को कम करता है और न्यूरॉन्स को शांत करता है जिससे आप बेहतर महसूस करते हैं।

पिपरमेंट ऑयल

पिपरमेंट ऑयल आपके बालों के साथ-साथ आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी अच्छा करता है। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण होते हैं, जो आपके स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

नीलगिरी का तेल

नीलगिरी का तेल सिर दर्द को कम करने में सबसे ज्यादा लाभदायक होता है। ये तेल आपके दिमाग की नसों को शांत करने में मदद करता है। ये स्कैल्प को साफ करने और डैंड्रफ व स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मददगार है।

.