होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

NET Exam 2023: एनटीए और सीएसआईआर परीक्षा के लिए करें आवेदन, 10 अप्रैल आखिरी तिथि

01:53 PM Mar 31, 2023 IST | Supriya Sarkaar

NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस परीक्षा के लिए एंजेसी ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि इसी वर्ष जून में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए अभ्यर्थी 10 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो गई थी। सीएसआईआर नेट जून 2023 के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। 

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 10 मार्च 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल 2023 शाम 05 बजे तक।

परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल 2023

परिक्षा फॉर्म में सुधार की तिथि- 12 से 18 अप्रैल 2023

परीक्षा की तिथि- 6 से 8 जून 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से करीब 7 दिन पहले  

आवेदन की फीस 

एनटीए और सीएसआईआर परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए फीस तय की गई है। इसमें सामान्य या ईडब्ल्यूएस के लिए 1100, ओबीसी के लिए 550 और एसटी व एससी के लिए 275 रूपये आवेदन फीस तय की गई है। जबकि पीडब्ल्यूडी के लिए कोई आवेदन शुल्क तय नहीं किया गया है। अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क दे सकते हैं।

उम्र सीमा

CSIR UGC NET 2022 परीक्षा के लिए आयु सीमा का निर्धारण 01 जुलाई 2022 को आधार मानकर किया जाएगा। बता दें कि केवल जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। जबकि लेक्चरशिप (एलएस) या सहायक प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।

(Also Read- SSC CHSL Admit Card: इस दिन होगी टायर सेकंड की परीक्षा, ऐसे करें चैक)

Next Article