होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

NPCIL Recruitment 2023: 11 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, इस तारीख से पहले भरना होगा फॉर्म, मिलेगी बंपर सैलरी 

01:17 PM Apr 06, 2023 IST | Supriya Sarkaar

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनपीसीआईएल में कई पदों पर भर्ती निकली है। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NPCIL ने कुल 325 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल ईटी भर्ती में के लिए 11 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 28 अप्रैल 2023 है। भर्ती से संबंधित योग्यता, पदों की जानकारी और आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है। 

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल 2023 शाम 4 बजे तक

परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस तय की गई है। हालांकि एससी, एसटी, पीएच वर्ग के सभी उम्मीदवार और महिलाओं के लिए आवेदन की फीस नहीं है। लेकिन जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 500 रूपये देने होंगे। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म की फीस जमा करवा सकते हैं। 

उम्र सीमा

एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 28 अप्रैल 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए 26 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की न्यूनतम आयु तय नहीं की गई है। 

पदों का विवरण

कुल पद 325

रेगुलर के लिए 315 पद 

बैकलॉग के लिए 10 पद

रेगुलर पद के लिए उम्मीदवार के पास बीई, बीटेक, बीएससी और संबंधित ट्रेड या शाखा में डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं बैकलॉग के पद के लिए गेट 2021, 2022 या 2023 क्वालिफाई होना आवश्यक है।

(Also Read- Government Job: कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन, इग्नू में भी निकली बंपर भर्ती)

Next Article